झाबुआ। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम कमलनाथ पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है.
ईटीवी भारत से शिवराज सिंह चौहान की खास बातचीत, कहा- झाबुआ में होगी बीजेपी की जीत
झाबुआ उपचुनाव में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस उन्होंने कहा कि झाबुआ की जनता कमलनाथ सरकार को सबक सिखाएगी. कमलनाथ सरकार ने किसानों को धोखा दिया है. बीजेपी सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं बनाईं थी. जिसे ये सरकार बंद करने पर तुली हुई है.
शिवराज सिंह चौहान ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में होने वाले निवेश का वह विरोध नहीं करते क्योंकि इसकी शुरुआत उन्होंने ही की थी . उन्होंने बताया कि अतिवृष्टि के चलते पूरे प्रदेश में फसल बर्बाद हुई है, मगर मुख्यमंत्री के पास इतना भी समय नहीं कि वे किसानों के खेतों में जाकर फसलों की स्थिति के देख सकें. उपचुनाव के चलते तमाम मंत्री झाबुआ में ही डेरा डाले हुए हैं. उनको भी इतनी फुर्सत नहीं कि किसानों के दर्द की खबर ले सकें.
किसान परेशान हैं उनको सरकार की ओर से अभी तक कोई राहत राशि नहीं दी गई है. यदि उनकी सरकार होती तो अब तक पैसा किसानों के खातों में जा चुका होता. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झाबुआ में जीत बीजेपी के प्रत्याशी भानू भूरिया की होगी. क्योंकि झाबुआ के लोगों में बीजेपी के प्रति रुझान है. जिसका असर चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा.