झाबुआ।मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना को लेकर झाबुआ में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें शामिल होने के लिए दोपहर करीब 3 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ के गोपालपुरा पहुंचे. यहां सीएम शिवराज ने कहा कि "10 जून की शाम सभी पात्र बहनों के बैंक अकाउंट में पैसा जमा हो जाएगा. लेकिन इसे निकालने के लिए 11 जून की सुबह का इंतजार करना होगा, क्योंकि शाम को बैंक बंद हो जाएगा".
10 जून को मिलेंगे पैसे: मुख्यमंत्री शिवराज ने पहले चुनिंदा बहनों से सीधे बात की. इसके बाद मंच से बहनों के सामने अपनी बात रखी. सीएम शिवराज ने कहा कि "10 तारीख की शाम 5 बजे सभी बहनों को अपने गांव में और अपने वार्ड में इकट्ठा होना है. इस दौरान आपको लाडली बहना योजना को लेकर कई जानकारियां दी जाएंगी. शाम 6 बजे मैं आप सभी से जुडूंगा." सीएम शिवराज ने आगे कहा कि "शाम को ही लाडली बहना योजना की राशि बैंक में जमा हो जाएगी. लेकिन सभी बहनें 11 तारीख की सुबह राशि निकालने के लिए जाएं क्योंकि 10 तारीख की शाम को बैंक बंद हो जाएगा."
1 हजार रुपए से शुरुआत:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से सभी बहनों का साथ भी मांगा. उन्होंने कहा "मेरी कोशिश रहेगी कि बहनों की आमदनी 10 हजार महीना हो जाए. इसके लिए सिर्फ भाजपा सरकार ही काम कर सकती है, कांग्रेस कुछ नहीं करेगी. वह सरकार में आए तो उन्होंने मेरी चलाई हुई कई योजना ही बंद कर दी थीं. अभी 1 हजार रुपए से शुरुआत की है, आगे कौन सी जरूरी सुविधाएं देना है वह भी मेरे ध्यान में है."