झाबुआ। कोविड-19 के चलते प्रवासी मजदूरों को अपने घर लौटने की चिंता सता रही है. मौके पर पहुंचे एसडीएम पराग जैन ने प्रवासियों के भोजन की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ठहरे हुए लोगों की समस्या सुनीं. इस दौरान एसडीएम ने प्रवासी मजदूरों को समझाइश दी कि वह जिस जगह पर रुके हैं वो जगह लोगों के लिए सुरक्षित है. लेकिन इसके बाद भी प्रवासी मजदूर, अधिकारियों से अपने गांव भेजने की अपील करते नजर आए.
झाबुआ: क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों को एसडीएम ने दी समझाइश - SDM
झाबुआ में एसडीएम ने प्रवासी मजदूरों को समझाइश दी कि वह जिस जगह पर रुके हैं वो जगह सुरक्षित है. लेकिन इसके बाद भी प्रवासी मजदूर, अधिकारियों से अपने गांव भेजने की अपील करते नजर आए.
![झाबुआ: क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों को एसडीएम ने दी समझाइश SDM explained to migrant workers staying at Quarantine Center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6857117-thumbnail-3x2-ti.jpeg)
क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके प्रवासी मजदूरों को एसडीएम ने दी समझाइश
क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके प्रवासी मजदूरों को एसडीएम ने दी समझाइश
बता दें कि 19 अप्रैल तक झाबुआ जिले में एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है. जिसमें प्रशासन ने राहत की सांस ली है. लेकिन मेघनगर ब्लॉक से सटे गुजरात राज्य की सीमा के 4 गांव की सुरक्षा पहले से ज्यादा सतर्कता से की गई है. शहर को साफ और संक्रमण मुक्त रखने के लिए नगर परिषद के माध्यम से सेनिटाइजेशन का काम लगातार जारी है. सब्जी, फल और दवाइयों की आपूर्ति के लिए प्रशासन लगातार ई-पास जारी कर रहा है ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
Last Updated : Apr 19, 2020, 7:18 PM IST