झाबुआ में कोरोना को हराने के लिए साईं बाबा ने पहना मास्क
आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के मेघनगर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए साईंनाथ ने भी मास्क धारण कर लिया है, विश्वव्यापी इस बीमारी से अपने भक्तों को बचाने और जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से साईं बाबा की प्रतिमा को मास्क पहनाया गया है.
झाबुआ: आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के मेघनगर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए साईं नाथ ने भी मास्क धारण कर लिया है, विश्वव्यापी इस बीमारी से अपने भक्तों को बचाने और जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से मंदिर में विराजित साईं बाबा की प्रतिमा को मास्क पहनाया गया है. मंदिर पुजारी और समिति सदस्यों ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के साथ- साथ ही सरकार द्वारा दिये जा रहे दिशा निर्देशों को मानने की अपील भी की है.
देश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के चलते एहतियातन आम लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसा किया गया है, इस महामारी से मुक्ति के लिए मंदिर में रोज पूजा- पाठ किया जा रहा है. साई मंदिर में यूं तो अमूमन आरती के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ रहती है, लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही यहां नियमित पूजा पाठ करने वाले पुजारी व सहयोगी के अलावा अन्य लोगों के आने पर प्रतिबंध है. मेघनगर के साईं मंदिर में विराजित साईं नाथ ने अपने भक्तों की सुरक्षा के लिए खुद मास्क धारण किया है, ताकि लोग संकट की इस घड़ी में सब्र और धैर्य रख कर अपने घरों में सुरक्षित रहें.