झाबुआ। 24 अगस्त को नवागत कलेक्टर रोहित सिंह ने झाबुआ में कार्यभार ग्रहण किया है. दतिया कलेक्टर रहे रोहित सिंह 2012 बैच के आईएएस अफसर हैं. झाबुआ कलेक्टर रहे प्रबल सिपाहा ने सोमवार को रोहित सिंह को झाबुआ का चार्ज सौंपा है. रोहित सिंह अब झाबुआ जिले के 44वें कलेक्टर हो गये हैं अब तक 43 कलेक्टरों ने झाबुआ में अपनी सेवाएं दी हैं.
रोहित सिंह बने झाबुआ के 44वें कलेक्टर, संभाला पदभार
24 अगस्त को नवागत कलेक्टर रोहित सिंह ने झाबुआ में कार्यभार ग्रहण किया है. दतिया कलेक्टर रहे रोहित सिंह 2012 बैच के आईएएस अफसर है.
चार्ज लेते ही नवागत कलेक्टर ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और झाबुआ जिले में कोविड-19 की स्थिति की सम्पूर्ण जानकारी ली. नवागत कलेक्टर ने कलेक्टर सभागृह में जिले में कोविड़ के ताजा हालात पर एक बैठक ली जिसमें जिला पंचायत सीईओं सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.पी.एस. चौहान, सहायक कलेक्टर आकाश सिंह सहित अन्य एसडीएम और अधिकारी मौजूद रहे.
अधिकारियों के साथ बैठक में नवागत कलेक्टर ने अपनी प्राथमिकताओं से अधिकारियों को अवगत करा दिया, साथ ही पहले ही दिन विभागीय कामों को लेकर एक कड़ा संदेश भी दे दिया है. नवागत कलेक्टर रोहित सिंह के झाबुआ पहुंचने पर कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों उनसे भेंट कर उनका स्वागत किया.