मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रॉक फास्फेट की खदानें बंद होने से छिन गया हजारों मजदूरों का रोजागार, क्या ऐसे आत्मनिर्भर बनेगा भारत - रॉक फास्फेट खदान बंद होने से मजदूर परेशान

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर उद्योग- धंधे शुरु करने की बात कह रहे हैं, ताकि लोगों को रोजगार के लिए बाहर न जाने पड़े. लेकिन आज देश के कई हिस्सों में स्थानीय स्तर पर कई बड़ी फैक्ट्रियां और प्लांट बंद पड़े हैं. जिससे मजदूर परेशान हो रहे हैं.

jhabua news
झाबुआ न्यूज

By

Published : Jun 5, 2020, 3:42 PM IST

झाबुआ। बीते 6 सालों से झाबुआ जिले में रॉक फास्फेट कई खदानें बंद हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए दूसरे शहरों की तरफ पलायन करना पड़ता है. झाबुआ जिले में रॉक फास्फेट अच्छी मात्रा में मिलता है. लेकिन प्रशासन की उदासीनता और लापरवाहियों से खदाने बंद बड़ी हैं. जिससे न सिर्फ लोगों का रोजगार गया है. बल्कि प्रदेश सरकार को मिलने वाले राजस्व को भी इन खदानों के बंद होने से नुकसान हो रहा है.

झाबुआ जिले में रॉक फास्फेट की खदानें बंद
जिले के मेघनगर विकासखंड के ग्राम कचलदरा में 37.70 और ग्वाली में 2.29 हेक्टेयर क्षेत्र में रॉक फास्फेट की दो खदानें हैं. इन खदानों से ही 2.5 लाख मीट्रिक टन रॉक का उत्पादन हर साल होता था. लेकिन पिछले कई सालों से ये खदानें बंद हैं. ऐसा नहीं है कि सरकार और निगम के पास रॉक फास्फेट के खरीददारों की कमी है. निगम की खदानों से 20 किलोमीटर दूर मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में लगे बीआरपी कारखानों ने निगम से तीन लाख मीट्रिक टन सालाना खरीदी का एमओयू भी साइन किया था. बावजूद इसके कॉरपोरेशन अपने ही एमओयू से पलट गया. जिससे इन कारखानों के सामने बदहाली की स्थिति आ गई है. वही जिस खदान से निकलने वाले कच्चे माल के भरोसे निवेशकों ने करोड़ों रुपए लगाकर बेनिफिशियल रॉक फास्फेट के प्लांट लगाए थे. वे अब भंगार में तब्दील होते जा रहे हैं. इन रॉक फास्फेट की खदानों से हर साल स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता था. लेकिन खदानें बंद होने से अब मजदूरों को गुजरात और अन्य राज्यों में पलायन करना पड़ता है.

खदानें बंद होने से नुकसान

  • मध्य प्रदेश सरकार को मिलने वाले करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि
  • वर्तमान में विदेशी रॉक आने से विदेशी मुद्रा भंडार का नुकसान
  • खदान बंद होने से हजारों लोगों छिना रोजगार
  • क्षेत्र व्यापार व्यवसाय को हुआ नुकसान
  • उद्योगपतियों को वित्तीय हानि होने से निवेशकों ने बनाई मध्य प्रदेश से दूरी
  • खदान बंद होने से औद्योगिक क्षेत्र में नहीं लग रहे नए उद्योग

ABOUT THE AUTHOR

...view details