मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ: करोड़ों की उत्कृष्ट सड़क खुदाई के बाद हुई जर्जर, जल्द ठीक कराने की बात कह रहे अधिकारी - resident

गर पालिका ने करोड़ों रुपए की लागत से उत्कृष्ट सड़क का निर्माण कराया था. जिसके नीचे से इलेक्ट्रॉनिक पोल लगाने, पाइप लाइन डालने के लिए फुटपाथ को खोदा जा रहा है, जिससे यहां लगे पेवर्स टूटकर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. खास बात ये है कि जर्जर फुटपाथ पर चलने की बजाय लोग सड़क पर चल रहे हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 4, 2019, 2:23 PM IST

झाबुआ। उत्कृष्ट सड़क निर्माण के बाद नगर पालिका की लापरवाही सामने आई है. जिससे राहगीरों को सड़क से गुजरने में काफी परेशानी हो रही है. मेघनगर नाके से एमपी मॉटल तक सड़क का निर्माण हुआ है, जिसकी बार-बार खुदाई की जा रही है. इससे लोग परेशान हो रहे हैं.

वीडियो


दरअसल नगर पालिका ने करोड़ों रुपए की लागत से उत्कृष्ट सड़क का निर्माण कराया था. जिसके नीचे से इलेक्ट्रॉनिक पोल लगाने, पाइप लाइन डालने के लिए फुटपाथ को खोदा जा रहा है, जिससे यहां लगे पेवर्स टूटकर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. खास बात ये है कि जर्जर फुटपाथ पर चलने की बजाय लोग सड़क पर चल रहे हैं.


इस मामले में अधिकारी जल्द ही सड़क को ठीक कराने की बात कह रहे हैं. इसके अलावा फुटपाथ पर बने दुकानों के संचालक और रहवासी भी परेशान हैं. उनका आरोप है कि खुदाई के बाद निर्माण कंपनी का ठेकेदार और न ही नगर पालिका इस ओर ध्यान देती है, जिससे लोगों को दुकान खोलने में दिक्कत भी होती है. अब एक बार फिर शहर में अंडरग्राउंड जिओ केबल के लिए फुटपाथ की खुदाई की गई, जिससे फुटपाथ तहस-नहस हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details