मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में भी 8 जून से खुल जाएंगे धार्मिक स्थल, सरकार की गाइडलाइन का करना होगा पालन - जबलपुर में खुलेंगे धार्मिक स्थल

8 जून से मंदिर और मस्जिदों को भी लॉकडाउन से बाहर किया जा रहा है. इसके बाद धार्मिक स्थलों पर भी लोग आ जा सकेंगे.

Religious sites will open from 8 June
8 जून से धार्मिक स्थल खुलेंगे

By

Published : Jun 7, 2020, 5:35 PM IST

जबलपुर। 8 जून से मंदिर और मस्जिदों को भी लॉकडाउन से बाहर किया जा रहा है. इसके बाद धार्मिक स्थलों पर भी लोग आ जा सकेंगे. लेकिन अब पूरी जिम्मेदारी मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे और गिरजा घरों के संचालकों की होगी.

8 जून से जबलपुर में खुलेंगे धार्मिक स्थल
जबलपुर में इसी मुद्दे को लेकर मुस्लिम धर्मगुरूओं ने एक बैठक आयोजित की. क्योंकि इस गाइडलाइन में 6 फीट की दूरी की बात कही गई है. कुछ लोगों को इस बात पर आपत्ति है कि 6 फीट की दूरी में खड़े होकर नमाज अदा नहीं की जा सकती. हालांकि ज्यादातर लोगों का मानना है कि देश कोरोना के संकट में है. इसलिए वह सरकार के दिए नियमों का पालन करेंगे. इसके पहले भी उन्होंने सरकार की गाइडलाइन का पालन किया है. क्योंकि अभी बीमारी का खौफ खत्म नहीं हुआ है.बता दें कि मंदिरों को भी अनलॉक करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. जबलपुर के नर्मदा तट पर होने वाली आरती में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई है. नर्मदा तट पर भी बैरिकेड्स लगाए गए हैं. शहर के मंदिरों में भी कुछ इसी तरह की रणनीति बनाई जा रही है. अब जनता ही यह तय करेगी कि उसे कोरोना वायरस से कैसे बचना है. इसलिए अब लोगों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details