झाबुआ। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले झाबुआ जिले के सबसे प्रमुख मेघनगर रेलवे स्टेशन पर अजीब स्थिति देखने को मिली. जहां रेलवे द्वारा रैक पॉइंट पर एक ही समय में दो रैक दी जा रही है, जिससे मजदूरों को असुरक्षा महसूस हो रही है. जिसके चलते मजदूरों ने हंगामा खड़ा करते हुए घंटेभर तक काम बंद कर दिया.
झाबुआ रेलवे ने एक साथ लगा दी दो रैक, मजदूरों ने किया हंगामा - Rack Point
झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा रैक पॉइंट पर एक ही समय में दो रैक दी जा रही है, जिससे मजदूरों को असुरक्षा महसूस हो रही है. जिसके चलते मजदूरों ने हंगामा खड़ा कर दिया.
मेघनगर रेलवे रैक पॉइंट पर बीती रात लोहे की क्वायल की रैक अनलोड हुई, लेकिन रैक पॉइंट से हजारों टन वजनी लोहे कि क्वायल हटाने के पहले ही सुबह रेलवे ने इसी रैक पॉइंट पर यूरिया खाद की रैक लगा दी. जिसकी वजह से दोनों काम एक साथ होने लगे. लोहे की क्वायल उठाने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें रैक पॉइंट पर लगाई गई थीं, जिससे खाद खाली कर रहे मजदूरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लोहे की क्वायलों को ट्रकों में लोड करने से यूरिया खाद खाली करने वाले मजदूर असुरक्षित महसूस कर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया.
मजदूरों का कहना था कि, रेलवे रैक पॉइंट पर क्वाइल लोडिंग करने के दौरान अगर कोई हादसा हो जाता है, तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा. घंटे भर तक चले हंगामे के बाद खाद ठेकेदार ने मजदूरों को समझाइश देकर रैक खाली करवाई. इस मामले में ठेकेदार का कहना है कि, उसने मालबाबू को इसकी जानकारी दी, लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने खाली रैक प्वाइंट रैक नहीं दी.