झाबुआ। पश्चिम रेलवे के प्रमुख रेल मंडल में शामिल रतलाम रेल मंडल के बामनिया सेक्शन में रेल गाड़ियों पर पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इन घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहा है. इसके बाद भी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रेलवे सुरक्षा बल ने घटनाओं को रोकने के लिए 'दोस्ती अभियान' चलाया है, ताकि ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं को रोका जा सके.
अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल के जवान रेलवे ट्रैक के दोनों ओर बसे गांव में जाकर लोगों से मित्रता कर रहे हैं. आरपीएफ जवान रेलगाड़ियों पर पत्थरबाजी से होने वाले नुकसान, यात्रियों को लगने वाली चोट और होने वाली संभावित बड़ी दुर्घटनाओं की जानकारी दे रहे हैं. इन जानकारियों के आधार पर वे पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों की मदद ले रहे हैं.