मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ रेलवे को अब रखना होगा आने वाले यात्रियों का मेडिकल रिकाॅर्ड - jhabua

अब रेलमार्ग से जिले में प्रवेश करने वाले यात्रियों को अपना मेडिकल रिकॉर्ड दर्ज कराना होगा. इसको लेकर कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मेघनगर रेलवे स्टेशन मास्टर को सात कॉलम का एक फॉर्मेट जारी किया है.

Collector Somesh Mishra at railway station
रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा

By

Published : May 4, 2021, 9:27 AM IST

झाबुआ। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब रेलमार्ग से जिले में प्रवेश करने वाले यात्रियों को अब अपना मेडिकल रिकॉर्ड दर्ज कराना होगा. इसके लिए कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मेघनगर रेलवे स्टेशन मास्टर को सात कॉलम का एक फॉर्मेट जारी किया है. इसमें मेघनगर रेलवे स्टेशन पर आने वाले हर यात्री को थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल रिकॉर्ड दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.

रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा

ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए कलेक्टर खुद उनके बीच पहुंचे
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि जिले में काफी संख्या में ग्रामीण लोग रहते हैं. लोग इतने डरे हुए हैं कि वह घरों से भी नहीं निकल रहे हैं और न ही टीकाकरण को लेकर ग्रामीण इलाकों में कोई उत्साह दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए कलेक्टर खुद उनके बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्रामीणों को टीका लगाने और बुखार, सर्दी और खांसी होने पर जांच कराने कि अपील की है.

धैर्य रखकर कोरोना वारियर्स ने जीती जंग, कलेक्टर सहित मेडिकल स्टाफ का दिया धन्यवाद

ग्रामीणों का इलाज अब गांव में ही होगा
कलेक्टर ने ग्रामीणों के सवालों का जबाव देते हुए यह भी कहा की बीमार होने पर उन्हें किसी बड़े शहर के अस्पताल में नहीं भेजा जाएगा, बल्कि उन्हीं के गांव में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा और इनका इलाज किया जाएगा. 45 साल से अधिक उम्र के सभी ग्रामीणों को सरकारी अस्पतालों में टीका लगवाने को भी कहा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details