झाबुआ। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब रेलमार्ग से जिले में प्रवेश करने वाले यात्रियों को अब अपना मेडिकल रिकॉर्ड दर्ज कराना होगा. इसके लिए कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मेघनगर रेलवे स्टेशन मास्टर को सात कॉलम का एक फॉर्मेट जारी किया है. इसमें मेघनगर रेलवे स्टेशन पर आने वाले हर यात्री को थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल रिकॉर्ड दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.
ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए कलेक्टर खुद उनके बीच पहुंचे
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि जिले में काफी संख्या में ग्रामीण लोग रहते हैं. लोग इतने डरे हुए हैं कि वह घरों से भी नहीं निकल रहे हैं और न ही टीकाकरण को लेकर ग्रामीण इलाकों में कोई उत्साह दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए कलेक्टर खुद उनके बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्रामीणों को टीका लगाने और बुखार, सर्दी और खांसी होने पर जांच कराने कि अपील की है.