झाबुआ। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने किसान कर्ज माफी और बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस को खूब घेरा. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बढ़े हुए बिजली के बिलों की होली जलाने की बात मतदाताओं से की थी, जिसके बाद अब बिजली बिल पर सियासत तेज हो गई है.
कांग्रेस ने बीजेपी को दिखाया आईना, भानु भूरिया का बिजली बिल किया वायरल
झाबुआ जिले में किसान कर्ज माफी के बाद बिजली बिलों का बढ़ना चर्चा का विषय बना है. वहीं झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया के पिता बालू भूरिया का बिजली बिल वायरल हो रहा है.
तब किसान कर्ज माफी पर कृषि मंत्री सचिन यादव को सफाई देनी पड़ी थी और उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया की माता का कर्ज माफ करने का दस्तावेज ट्वीट कर वायरल किया था. अब बीजेपी नेता भानु भूरिया के पिता बालू भूरिया का बिजली बिल भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि सरकार की हर योजना का लाभ बीजेपी प्रत्याशी के परिजन उठा रहे हैं.
बता दें कि झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 21 अक्टूबर को संपन्न हुआ है और 24 अक्टूबर को मतगणना भी होनी है, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार अपनी योजनाओं को आम जनता तक कितना पहुंचा पाई है, इसका परिणाम जल्द ही पता चल जाएगा.