झाबुआ।नगरीय निकाय चुनावों की घोषणा होते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है. झाबुआ जिले में चार नगरीय निकाय झाबुआ, थांदला, पेटलावद और राणापुर में चुनाव होना है. चुनाव आयोग ने जो शेड्यूल जारी किया है उसके मुताबिक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर है यानी सिर्फ नौ दिनों में कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों को तय करना होगा कि उनकी पार्टी से पार्षद पद का प्रत्याशी कौन होगा. Jhabua Local Body Election 2022
क्या कहते हैं सियासी समीकरण:चुनाव से पहले दावेदार भी तैयारी में जुटे हैं. वर्तमान में इन चार नगरीय निकाय में से तीन में भाजपा के अध्यक्ष हैं, केवल झाबुआ नगर पालिका में ही कांग्रेस का कब्जा हैं. ऐसे में भाजपा चारों जगह अपना परचम फहराने का प्रयास करेगी तो कांग्रेस भी अपनी ताकत दिखाने में लगेगी, क्योंकि इस बार अध्यक्ष का चुनाव सीधे न होकर पार्षद के द्वारा किया जाएगा. लिहाजा दोनों ही दल उन दावेदारों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं, जिनकी मतदाताओं में अच्छी पैठ हो. इसके लिए फीड बैक भी लिया जा रहा है, वार्ड के आरक्षण के चलते काफी समीकरण भी बदल गए हैं. ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि किन नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाएगा. Jhabua political equation
New political equation in MP दूरियां नजदीकियों में बदलीं, कैलाश विजयवर्गीय के घर पहुंचे सिंधिया
ये हैं पूरा चुनाव कार्यक्रम:चुनाव आयोग ने जो शेड्यूल जारी किया है, उसके अनुसार 5 सितंबर से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसी दिन मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा, 12 सितंबर नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख है. 13 सितंबर को नाम निर्देशन पत्र की जांच की जाएगी. अभ्यर्थी 15 सितंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे, इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा. 27 सितंबर को मतदान होगा, जबकि 30 सितंबर को मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित किए जाएंगे.