मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ में कोरोना कर्फ्यू में बेवजह घूम रहे लोग खाएंगे जेल की हवा - कोरोना कर्फ्यू

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस और प्रशासन भी सख्त नजर आ रही है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान व्यापार करने वाले दुकानदारों और बेवजह बाहर घूमने वालों दो दर्जन से ज्यादा लोगों को अस्थाई जेल भेजा रहा है.

police-send-to-open-jail-who-do-not-follow-corona
बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को भेजा ओपन जेल

By

Published : Apr 22, 2021, 10:43 PM IST

झाबुआ। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद अब प्रशासन और पुलिस जिले में सख्ती दिखाती नजर रही है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान व्यापार करने वाले दुकानदारों और बेवजह बाहर घूमने वालों दो दर्जन से ज्यादा लोगों को जेल भेजा गया. झाबुआ के राजगढ़ नाके चैराहे पर प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने दुपहिया वाहन चालकों, सहित सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.


बिना मास्क वालों को मास्क दे कर बनाया चालान


बिना मास्क पहने लोगों को मास्क देकर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई. आदिवासी बहुल झाबुआ में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5164 हो गया है. जिनमें एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1 हजार के पार हो चुका है. एक ओर प्रशासन लोगों से कोरोना कर्फ्यू अवधि तक नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है. तो दुसरी ओर कुछ लोग थोड़े से स्वार्थ के लिए ना सिर्फ चुरी-छुपे व्यापार कर रहे है और कालाबाजारी भी कर रहे हैं.

नियम तोड़ने वालों को भेजा अस्थाई जेल


झाबुआ की सड़कों पर गुरूवार को एसडीएम और एसडीओपी पुलिस ईड्या मौर्य ने नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान कई लोगों पर चालानी कार्रवाई की. दो दर्जन से ज्यादा लोगों को कोतवाली थाने में बनाई गई अस्थाई जेल भेजा गया.

अपील के साथ समझाइश भी

प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र से शहरों में आने वाले ग्रामीणों से इस महामारी काल में घर पर सुरक्षित रहने की अपील की. जो लोग नियमों को तोड़ रहे उन्हें समझाइश भी दी गई. पुलिस ने लोगों से कहा कि ये जो सख्ती की जा रही है, वो उन्हीं की जान बचाने के लिए हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details