मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाहन की तलाशी लेने पर बीजेपी प्रत्याशी ने पुलिस को बताया कांग्रेस का एजेंट - POLICE CHECKING

झाबुआ में मतदान से एक दिन पहले पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी भानू भूरिया के वाहन की तलाशी ली. जिस पर भानू भुरिया ने पुलिस को कांग्रेस और कांतिलाल भूरिया का एजेंट बता दिया.

भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया के वाहनों की ली तलाशी

By

Published : Oct 20, 2019, 9:20 PM IST

झाबुआ। विधानसभा उपचुनाव के चलते आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कुछ ही घंटों बाद मतदान शुरू हो जाएगा, जिसके चलते पुलिस पूरे जिले में चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में राजगढ़ नाका चौराहे पर बीजेपी प्रत्याशी के वाहनों की पुलिस ने तलाशी ली, जिस पर भाजपा प्रत्याशी भानु भुरिया ने पुलिस को कांग्रेस और कांतिलाल भूरिया का एजेंट करार दिया.

भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया के वाहनों की ली तलाशी

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि भाजपा प्रत्याशी अपने वाहनों में नकदी सहित चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री लेकर घूम रहे हैं. लिहाजा पुलिस ने वाहनों की जांच पड़ताल की. जिसकी जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर भी मौके पर पहुंच गए. वाहनों से कुछ नहीं मिलने पर भानु को छोड़ दिया गया.

भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया ने आरोप लगाया कि मतदान के पहले कांग्रेस सरकार और कांतिलाल भूरिया उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. पुलिस उनके परिजनों और दोस्तों के घर पहुंच रही है. भूरिया अपनी हार की हताशा के चलते सरकार के दबाव से उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. इसके लिए चुनाव आयोग में शिकायत करने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details