झाबुआ।शहर के सुभाष मार्ग में रहने वाले एक युवक की इंदौर में मेडिकल जांच के दौरान रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली गई है. प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली कि युवक को सर्दी, खांसी और बुखार था, जिसका इलाज BHMS डॉक्टर विजय रावत और डेंटल डॉ अनिल जैन ने किया था. भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक MBBS डॉक्टर ही कोविड-19 के संक्रमण काल के दौरान इस तरह के मरीजों का इलाज कर सकता है. ऐसे में अब इन दोनों डॉक्टरों पर FIR की गाज गिरी है, जिन्हें सर्दी, खांसी और बुखार का इलाज करना महंगा पड़ गया.
ये भी पढ़ें-झाबुआ: प्रतिबंध के बावजूद अनास नदी में मछलियां पकड़ने उतरे सैकड़ों लोग
सुभाष मार्ग के युवक के कोरोना संक्रमित मिलने की रिपोर्ट के बाद नियमानुसार क्षेत्र को कंटेनमेंट करने पहुंचे SDM डॉ अभय सिंह खराड़ी का स्थानीय व्यापारियों ने विरोध किया था. साथ ही प्रशासन के खिलाफ शुक्रवार को क्षेत्र में खूब नारेबाजी भी की गई थी. जिन लोगों ने प्रशासन के निर्देशों का विरोध किया था, ऐसे 9 लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाना में धारा 144 के उल्लंघन और सामाजिक दूरी का नियम तोड़ने सहित कई मामलों में FIR दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-इलाज कराने इंदौर गया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, हरकत में आया प्रशासन
बीते बुधवार को झाबुआ के सुभाष मार्ग में एक युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इस क्षेत्र की सघन स्क्रीनिंग ओर सैंपलिंग की गई. जिसमें 57 साल के एक और व्यक्ति की रिपोर्ट रविवार देर रात पॉजिटिव आई. एक ही क्षेत्र में दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस पूरे क्षेत्र में व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग कर सैंपल इकट्ठे किए हैं. इधर SDM डॉ अभय सिंह खराड़ी ने कहा कि जो लोग दूसरों की जान को जोखिम में डालने की कोशिश करते हुए कंटेंनमेंट क्षेत्र के नियमों को तोडे़ंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.