मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, पुलिस ने की शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील

अयोध्या पर आए फैसले के बाद से ही झाबुआ पुलिस लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रही है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.

झाबुआ में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

By

Published : Nov 9, 2019, 3:39 PM IST

झाबुआ। अयोध्या मामले पर आए फैसले को लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. जिले के अलग-अलग थानों और चौकियों में चिन्हित, संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. झाबुआ के राजवाड़ा, हुडा, राजगढ़ नाका, कुम्हार वाड़ा पर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है.

झाबुआ में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद से ही पुलिस जिले भर में पेट्रोलिंग कर रही है. जिले के तमाम धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. SP विनीत जैन पुलिस बल के साथ शहर के अलग-अलग इलाकों में फ्लैग मार्च करते नजर आ रहे हैं. झाबुआ जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्द का वातावरण बना रहे, इसके लिए पुलिस शहर के छतरी चौक पर लोगों से अपील करती नजर आई.

एसपी विनीत जैन ने बताया कि झाबुआ के अलावा राणापुर, पेटलावद, थांदला और मेघनगर में लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details