झाबुआ। मेघनगर पुलिस ने मोबाइल टॉवरों से चोरी होने वाली बैटरी के मामले में एक बड़ी सफलता की है. 5 नवंबर को कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के गांव भगोर और 16 नवंबर को मेघनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अगराल स्थित एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर से 66 बैटरी चोरी हुईं थी. बैटरी चोरों को तलाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित की थी. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाली गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
डकैती की योजना बनाते हुए बैटरी चोर गैंग को पकड़ा
23 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग झाबुआ रोड स्थित गारियां नाले के पास छुपकर डकैती की योजना बना रहे हैं. मेघनगर थाना की टीम ने घेराबंदी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जब इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने भगोर और अगराल के मोबाइल टावरों से बैटरी चुराना कबूल किया.
पुलिस बैटरी चोरी के मामले में अंतरवेलीया चौकी के खीम उर्फ टीका, खाल खांडवी गांव के राजेश, राहुल, तोलिया उर्फ तोल सिंह, बेड़दा गांव के दिलीप और काकड़कुआ के महेश को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से हथियार और वाहन जब्त