मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ में महिला के साथ अमानवीय व्यवहार, मुख्य आरोपी समेत 5 लोग गिफ्तार

झाबुएआ जिले की पारा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम छापरी रनवास में सोमवार को एक महिला के कंधे पर उसके पति को बिठाकर गांव में घुमाया गया था. इस मामले में झाबुआ कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला के पति और गांव के चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Kotwali Police Station
कोतवाली पुलिस थाना

By

Published : Jul 31, 2020, 3:06 PM IST

झाबुआ। महिला के कंधे पर उसके पति को बिठाकर गांव में घुमाने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुआ कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. बीते सोमवार को पारा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम छापरी रनवास में एक महिला के कंधे पर उसके पति को बिठाकर गांव में घुमाया गया था. इस मामले में झाबुआ कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला के पति और गांव के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये मामला प्रेम प्रसंग का है. पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ प्रेम संबंध है.

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ये दंपति रविवार को ही गुजरात से लौटे थे. पति ने इसकी जानकारी अपने परिवार और गांव के कुछ लोगों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने महिला को इस तरह की अमानवीय सजा देने का फैसला सुना दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को देर रात वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने रात में ही महिला के बयान के आधार पर उसके पति और गांव के कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

ये भी पढ़े-मध्य प्रदेश : पत्नी को मिली सजा, पति को कंधे पर बिठाकर पूरे गांव में घुमाया

आदिवासी महिला से जुड़ा ये मामला प्रदेश की मीडिया में सुर्खियां बना हुआ है. पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही मुख्य आरोपी पति और घटना में शामिल गांव के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी, इसके लिए कोतवाली पुलिस लगातार कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details