झाबुआ।मध्य प्रदेश में 244 किलोमीटर के हिस्से में बने देश के पहले ग्रीनफील्ड 8 लेन एक्सप्रेस वे का औपचारिक लोकार्पण पीएम मोदी द्वारा वर्चुअली किया जाएगा. हालांकि इस एक्सप्रेस वे पर पहले ही आवागमन शुरू हो चुका है. गौरतलब है कि भारतमाला परियोजना के तहत दिल्ली से मुंबई तक 1250 किलोमीटर के हिस्से में देश के पहले 8 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेस-वे के पहले फेस के अंतर्गत सोहना से दौसा तक 247 किलोमीटर के खंड का लोकार्पण किया था.
आवागमन शुरू :मध्य प्रदेश में राजस्थान की सीमा पर स्थित भानपुरा से गुजरात सीमा पर स्थित झाबुआ जिले तक कुल 244 किलोमीटर के हिस्से में भी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इस पर पिछले दिनों आवागमन भी शुरू कर दिया गया है. झाबुआ जिले में कुल 52 किमी के हिस्से में एक्सप्रेस वे बना है. सांसद गुमान सिंह डामोर लगातार इस प्रयास में लगे थे कि प्रधानमंत्री झाबुआ में आकर 8 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करें. हालांकि व्यस्तता के चलते ऐसा नहीं हो सका. इसलिए अब प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली इसका लोकार्पण करेंगे. वर्चुअल लोकार्पण समारोह के सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है. इसमें सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.