मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bharatmala Project : गांधी जयंती पर MP से गुजर रहे 8 लेन एक्सप्रेस वे का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, ये हैं टोल की दरें - एमपी से गुजर रहे एक्सप्रेस का लोकार्पण

गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश से गुजर रहे 8 लेन एक्सप्रेस वे का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. इस मार्ग पर 20 सितंबर से ही आवागमन शुरू हो चुका है. इस एक्सप्रेस की कुल लंबाई 1250 किमी है. फरवरी माह में पहले फेस का लोकार्पण पीएम मोदी कर चुके हैं.

Bharatmala Project
8 लेन एक्सप्रेस वे का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 7:41 PM IST

8 लेन एक्सप्रेस वे का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

झाबुआ।मध्य प्रदेश में 244 किलोमीटर के हिस्से में बने देश के पहले ग्रीनफील्ड 8 लेन एक्सप्रेस वे का औपचारिक लोकार्पण पीएम मोदी द्वारा वर्चुअली किया जाएगा. हालांकि इस एक्सप्रेस वे पर पहले ही आवागमन शुरू हो चुका है. गौरतलब है कि भारतमाला परियोजना के तहत दिल्ली से मुंबई तक 1250 किलोमीटर के हिस्से में देश के पहले 8 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सप्रेस-वे के पहले फेस के अंतर्गत सोहना से दौसा तक 247 किलोमीटर के खंड का लोकार्पण किया था.

आवागमन शुरू :मध्य प्रदेश में राजस्थान की सीमा पर स्थित भानपुरा से गुजरात सीमा पर स्थित झाबुआ जिले तक कुल 244 किलोमीटर के हिस्से में भी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इस पर पिछले दिनों आवागमन भी शुरू कर दिया गया है. झाबुआ जिले में कुल 52 किमी के हिस्से में एक्सप्रेस वे बना है. सांसद गुमान सिंह डामोर लगातार इस प्रयास में लगे थे कि प्रधानमंत्री झाबुआ में आकर 8 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करें. हालांकि व्यस्तता के चलते ऐसा नहीं हो सका. इसलिए अब प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली इसका लोकार्पण करेंगे. वर्चुअल लोकार्पण समारोह के सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है. इसमें सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

एक्सप्रेस-वे की दरें फिक्स :झाबुआ जिले में यह एक्सप्रेस वे थांदला तहसील के गांव टिमरवानी में इंटर सेक्शन से जुड़ा है. यहां से करीब 35 किलोमीटर आगे फूड कोर्ट और रेस्ट रूम भी बनाए गए हैं. इसके अलावा रिटेल शॉप, ईंधन स्टेशन और साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन जैसी सुविधाएं भी हैं. दुर्घटना के शिकार यात्रियों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए ट्रॉमा सेंटर व हेलीपैड भी बनाया गया है. एक्सप्रेस वे पर टोल की दरें तय की दई हैं. कार से 215 रुपए, लाइट कमर्शियल वाहन 350 रुपए, ट्रक-बस 735 रुपए, 3 एक्सल वाहन 800 रुपए, 4 से 6 एक्सल वाहन 1155रुपए, ओवरसाइज वाहन 1405 रुपए दरें टिमरवानी से रतलाम के पास नयापुरा फोरलेन तक, 121.47 किमी के लिए एक तरफ की यात्रा के लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details