झाबुआ। विधानसभा उपचुनाव में कांतिलाल भूरिया की जीत के बाद पूरे प्रदेश के कांग्रेसी उत्साहित हैं. जगह-जगह आतिशबाजी कर जश्न मना मना रहे हैं. वहीं झाबुआ में भूरिया समर्थक मिठाई खिलाकर, फूल माला पहनाकर कांतिलाल भूरिया का स्वागत करने के लिए झाबुआ पहुंचने लगे हैं.
झाबुआ जीत के बाद कांतिलाल भूरिया ने मतदाताओं का जताया आभार
नवनिर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया की जीत के बाद पूरे प्रदेश के कांग्रेसियों में उत्साह है. जगह-जगह आतिशबाजी कर जश्न मना रहे हैं.
जीत के बाद कांतिलाल भूरिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि 15 साल में जिला दिशाहीन हो गया है. इसे दिशा पर लाने के लिए वे विधानसभा में यहां के लोगों की आवाज उठाएंगे. मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री पर निर्भर करता है कि वह किसे मंत्री बनाते हैं. अभी फिलहाल विधायक निर्वाचित हुआ हूं और लोगों की समस्याएं दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता है.
नवनिर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया ने पूर्ववर्ती शिवराज सिंह सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां की जनता ने कमलनाथ की योजनाओं पर भरोसा किया और भाजपा नेताओं द्वारा फैलाए गए भ्रम में यहां की जनता नहीं आयी. जिसके चलते भारी मतों से विजयी हुए हैं, उन्होंने अपने मतदाताओं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.