मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के बाद तालाब टूटने से खेतों में भरा पानी, लोगों के लिए आफत बनी बारिश - झाबुआ तेज बारिश

बारिश के चलते एक तालाब टूट गया, जिससे पानी पास के खेतों में भर जाने से फसलों को नुकसान हुआ है. पुल पार करते वक्त एक कार नाले में बह गई, कार सवार को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया है.

Harm to people due to rain
आफत बनी बारिश

By

Published : Aug 23, 2020, 9:41 PM IST

झाबुआ । जिले में लगातार बारिश का सितम जारी है. बारिश मुसीबत का सबब बनती जा रही है. चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. बारिश के चलते जिले की तमाम नदियां और तालाब उफान पर हैं. ग्रामीण इलाकों में पानी का तेज बहाव होने के चलते कई गांव का संपर्क शहरों से टूट गया है. तेज बारिश के चलते मेघनगर विकासखंड के मदरानी गांव में बना एक तालाब टूट गया, जिससे पास के खेतों में पानी भर गया. पानी से फसलों को नुकसान हुआ है.

आफत बनी बारिश

पेटलावद विकासखंड के उमरकोट और झकनावदा रास्ते पर टोड़ी गांव के पास एक कार नाले में बह गई. नाले पर तेज बहाव के बावजूद चालक ने लापरवाही दिखाते हुए कार निकालने की कोशिश की, जिसके चलते कार नाले में बह गई है. गनीमत रही कि नाले के पास कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने रस्सी के सहारे कार सवार को बचा लिया. जिले में हो रही बारिश के चलते कई नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं.

इसके बावजूद वाहन चालक अपनी जान खतरे में डालकर वाहन निकालने से बाज नहीं आ रहे हैं. तीसरा मामला कयडावाद गांव के पास टिमरिया का है, जहां एक पुलिया पर ट्रक बहने से बच गया. जिले में उफनती नदियों पर सुरक्षा के कोई उपाय नहीं हैं. मौसम विभाग ने इसी तरह की बारिश का अंदेशा जताया है. लिहाजा लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details