झाबुआ। जिले के एकमात्र औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर में लगे कारखानों से निकलने वाले दूषित पानी और बदबूदार धुएं के चलते स्थानीय लोग लंबे समय से कारखानों का विरोध कर रहे हैं. लोगों की समस्या को स्थानीय विधायक के समर्थन के कारण कारखानों को लेकर लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है.
औद्योगिक क्षेत्र में लगे कारखानों के प्रदूषण से लोगों का जीना मुश्किल मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल के कई कारखाने हैं, जो अलग-अलग तरह के केमिकल बनाते हैं. केमिकल कारखानों से निकलने वाले प्रदूषित पानी का कोई सही निदान नहीं होने की वजह से यह भूमिगत जल स्त्रोतों को प्रदूषित कर रहा है. खुले में पानी बहाने से तालाब और नदियों तक प्रदूषित पानी पहुंच रहा है.
प्रदूषण के खिलाफ विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक वीर सिंह भूरिया ने लोगों को हर संभव मदद देने का वादा किया था. जिससे अब वह कारखानों का विरोध कर रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने कई कारखानों की शिकायत जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से की थी, अब वे इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात कह रहे हैं.
मामले पर विधायक ने कहा कि लोगों की समस्या जायज है. प्रभावित लोग भी अपनी परेशानी प्रशासन के सामने कई बार रख चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.
मध्यप्रदेश सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में लगे कल कारखाने प्रदूषण के चलते लोगों के निशाने पर हैं.