मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ के थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया से मिले सैलून दुकानदार, सौंपा ज्ञापन - Salon Shops in Jhabua

झाबुआ में सैलून खोलने की मांग को लेकर सेन समाज के लोगों ने थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया को ज्ञापन सौंपा हैं. ज्ञापन में जल्द ही सैलून की दुकानें खोलने की मांग की हैं. लॉकडाउन में सैलून बंद होने के कारण सेन समाज के लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. सेन समाज के लोगों ने

barber community of katni given memorandum to thandla mla veersingh bhuriya
झाबुआ विधायक से मिले केश शिल्पी

By

Published : May 20, 2020, 8:33 PM IST

झाबुआ। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे लागू लॉकडाउन में छूट मिलने पर एक तरफ बाजार खुल गए, वही सैलून की दुकानों को एमपी में छूट नही मिलने पर सेन समाज के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

जिसको लेकर समाजजनों में आक्रोश व्याप्त है. झाबुआ में सेन समाज ने आज अपनी समस्याओं को लेकर थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से सैलून की दुकान खोलने की मांग की है.

इस दौरान केश शिल्पी संघ के पदाधिकारियों ने विधायक को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में कहा गया की एमपी के समीपस्थ राज्य गुजरात और राजस्थान में सैलून की दुकानों को छूट मिल सकती है, तो एमपी में क्यों नही दी जा रही है.

वहीं तहसील पीओ का कहना है कि झाबुआ जिला अभी तक ग्रीन जोन में ही है, ऐसे में अन्य दुकानों की तरह उनकी दुकान भी खोलने की अनुमति दी जाए.

झाबुआ जिले में 18 मई से जिसमें हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर को शामिल नहीं किया गया है . समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि ये उनके साथ भेदभाव करने जैसा है. दुकानें नहीं खुलने से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सेन समाज के लोगों का कहना है कि शासन उन्हें भी दुकान खोलने की अनुमति दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details