मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले जेल में बंद, प्रशासन सख्त - लॉकडाउन का उल्लंघन

झाबुआ में कोरोना पोजीटिव मामले मिलने के बाद जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. जहां लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

People are in Jail for violating lockdown
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले जेल में बंद

By

Published : May 12, 2020, 10:12 PM IST

झाबुआ। जिले में दो कोरोना के पॉजिटिव मामले आने के बाद प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. झाबुआ पुलिस ने 24 घंटों में लॉकडाउन में सड़कों पर बेवजह घूम रहे 18 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. नियम तोड़ने वाले लोगों को पुलिस ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल में बंद कर दिया है. जिससे लोगों को सबक मिले और जिले में सभी लॉकडाउन का पालन करें.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले जेल में बंद

झाबुआ में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन में जिला प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. लेकिन लोग बेवजह बाजारों में घूमकर लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस अब सख्ती से पेश आ रही है. बता दें कि झाबुआ ग्रीन जोन में है, जिसके चलते जिले में कई तरह की छूट और राहत दी हुई है.

जिला कलेक्टर ने सुबह 8 बजे से 2 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी हुई है. प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि गैर जरूरी कामों के लिए बाजारों में भीड़ ना बढ़ाएं. साथ ही बाजार खुले रहने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें ताकि संभावित संक्रमण के खतरे को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details