झाबुआ। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी पूरे राज्य में किसान आक्रोश आंदोलन कर रही है. झाबुआ के राजवाड़ा चौक पर सुबह 11 बजे से 2 बजे तक भारतीय जनता पार्टी का आक्रोश आंदोलन होना था, जिसमें पार्टी ने पूरे जिले भर से अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को बुलाया था, लेकिन दोपहर 12:45 बजे तक इस आंदोलन में मुट्ठी भर नेता-कार्यकर्ता ही जुट पाए.
बीजेपी का किसान आक्रोश आंदोलन हुआ फ्लॉप, धरना स्थल पर खाली पड़ी रहीं कुर्सियां - किसान आक्रोश आंदोलन
कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी आज पूरे प्रदेश में किसान आक्रोश आंदोलन कर रही है, लेकिन झाबुआ में बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन फ्लॉप नजर आ रहा है. यहां कार्यकर्ता प्रदर्शन स्थल पर नहीं जुटे और कुर्सियां खाली पड़ी रहीं.
मध्यप्रदेश से बीजेपी की सरकार जाने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के तमाम कार्यक्रमों से दूरी बना ली है. उप चुनाव हारने के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में हताशा और निराशा साफ दिखाई दे रही है, जिसके चलते बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी आंदोलनों से दूरी बना ली है.
झाबुआ में आयोजित कमलनाथ सरकार के खिलाफ किसान आक्रोश आंदोलन में भी कुछ यही स्थिति दिखाई दी. आंदोलन के लगभग 2 घंटे बाद भी भाजपाई सरकार विरोधी आंदोलन के लिए नहीं जुट पाए, हालांकि पार्टी नेता 2 बजे तक बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के कलेक्टर कार्यालय में पहुंचने का दावा कर रहे हैं.