झाबुआ।मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और पीसी चीफ कमलनाथ एक दिवसीय झाबुआ दौरे पर रहे. इस दौरान उनके बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ भी साथ मौजूद थे. दोनों जोबट से कांग्रेस विधायक रहीं कलावती भूरिया को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. जिनका 24 अप्रैल को कोरोना से निधन हो गया था.
कलावती निडर महिला नेता थीं: कमलनाथ
जोबट विधायक स्वर्गीय कलावती भूरिया के निवास पर शोक कार्यक्रम में कई कांग्रेस विधायक भी शामिल हुए. सभी ने कलावती को नम आंखों से विदाई दी और उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'स्वर्गीय कलावती भूरिया एक निडर और नेतृत्व करने वाली आदिवासी नेता थीं. आदिवासी महिलाओं में इस तरह की लीडरशिप बहुत कम देखने को मिलती है, जो कलावती भूरिया में थी. कलावती ने लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई और क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने के लिए जिला स्तर से लेकर भोपाल तक अपनी अहम भूमिका निभाई. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आगे कहा, 'कलावती जैसी प्रतिभाशाली महिला नेता का जाना पार्टी के लिए बड़ी क्षति है.'