झाबुआ। देश में कोरोना के चलते रेल यातायात ठप पड़ा है. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के अंतर्गत आने वाला थांदला रोड रेलवे स्टेशन पिछले 98 दिनों से सुनसान है. इस स्टेशन पर 24 मार्च के बाद से अब तक कोई यात्री ट्रेन नहीं पहुंची, जिससे स्टेशन क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है.
98 दिनों से सुनसान है ये रेलवे स्टेशन, नहीं आई एक भी यात्री ट्रेन - झाबुआ न्यूज
देश में कोरोना के चलते रेल यातायात ठप पड़ा है. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के अंतर्गत आने वाला थांदला रोड रेलवे स्टेशन पिछले 98 दिनों से सुनसान है.
एमपी झाबुआ नहीं आ रही यात्री रेल
रेल मंत्रालय के आदेश के अनुसार आगामी 14 अगस्त तक इस रेलवे स्टेशन पर किसी भी यात्री ट्रेन की आवाजाही संभव नहीं है. ऐसे में 14 अगस्त के बाद ही यहां के लोगों को रेल सेवा का लाभ मिल पाएगा. रेल मंत्रालय के स्पष्ट निर्देश के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि 14 अगस्त के बाद थांदला रोड रेलवे स्टेशन पर किन-किन रेलगाड़ियों का स्टॉपेज होगा. तब तक यह स्टेशन ऐसे ही सुनसान नजर आएगा. हालांकि अभी इस स्टेशन से होकर मालगाड़ियों का परिचालन जारी है.