मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप, पारा चौकी का किया घेराव

झाबुआ के पारा पुलिस चौकी में गुरुवार को देर रात ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करवाई है कि चौकी में पदस्थ दो पुलिस आरक्षकों ने उनसे मारपीट कर पैसे छीन लिए.

पुलिसकर्मियों पर लगा मारपीट का आरोप

By

Published : Sep 27, 2019, 1:35 PM IST

झाबुआ। पारा पुलिस चौकी के आरक्षकों पर गांववालों ने गुंडागर्दी, मारपीट और पैसे छीनने का आरोप लगाया है. बलोला निवासी नेमु, मुकेश और मिट्ठू ने पारा चौकी में पदस्थ दो आरक्षकों पर आरोप लगाया कि शराब के नशे में पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की और पैसे छीन लिए. जिसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया.

पुलिसकर्मियों पर लगा मारपीट का आरोप

गुरुवार देर रात ग्रामीणों ने पारा पुलिस चौकी का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना की जानकारी SDOP ईडला मौर्य को लगते ही वे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने चौकी में हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसे देखते हुए पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बलप्रयोग किया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर भी मौके पर पहुंच गए.

ग्रामीणों ने लिखित शिकायत देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर को बताया कि पारा चौकी में पदस्थ आरक्षक मुकेश और भरत ने उनके साथ मारपीट की और उनके पैसे छीन लिए. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दोनों ही आरक्षकों को तत्काल लाइन हाजिर कर मामले की जांच झाबुआ एसडीओपी को करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details