झाबुआ। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने झाबुआ के कल्याणपुरा से एक पंचायत सचिव को 6 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पंचायत सचिव पर आरोप है कि, उसने एक किसान की मौत होने पर परिजनों से मृतक किसान के लिए किसान बीमा योजना के तहत जरूरी दस्तावेज बनाने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. जिसकी शिकायत ग्रामीण ने लोकायुक्त इंदौर में की थी.
झाबुआ में पंचायत सचिव रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई - झाबुआ जनपद पंचायत
इंदौर लोकायुक्त ने झाबुआ में पंचायत सचिव रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पंचायत सचिव पर आरोप है कि, उसने एक किसान की मौत पर परिजनों से मृतक किसान के लिए किसान बीमा योजना के तहत जरूरी दस्तावेज बनाने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत मांग रहा था. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने लोकायुक्त ऑफिस इंदौर में की थी.
शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को झाबुआ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली काकडकुआ ग्राम पंचायत के सचिव राम सिंह डावर को फरियादी रामचंद्र गामड से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त पुलिस की ये कार्रवाई कल्याणपुरा पुलिस थाने पर की गई है.
आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उससे मिलने वाले लाभ के एवज में ग्रामीणों से अधिकारी रिश्वत की मांगा करते हैं. बड़ी संख्या में ग्रामीण इसकी शिकायत नहीं करते, जिससे भ्रष्टाचारियों के हौसले हमेशा बुलंद रहते हैं. वहीं लोकायुक्त निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि, लोग यदि इस तरह के मामलों की शिकायत करेंगे, तो गलत आचरण करने वाले अधिकारियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.