झाबुआ। झाबुआ में होने वाले ग्राम पंचायत चुनावों के लिए सरपंच और वार्ड आरक्षण प्रक्रिया सोमवार को पूरी कर ली गई, जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 6 विकास खंडों में ये प्रक्रिया राजस्व कार्यालय में पूरी हुई. पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी पदों पर आरक्षण दिया जाएगा.
पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, आधी आबादी को मिली पूरी हिस्सेदारी - ग्राम पंचायतचुनाव आरक्षण
पंचायत चुनाव के लिए सरपंच, वार्ड में आरक्षण की प्रक्रिया सोमवार को पूरी कर ली गई है, पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया है.
झाबुआ सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत राणापुर, रामा और झाबुआ की 170 ग्राम पंचायतों में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया एसडीएम डॉक्टर अभय सिंह खरारी ने पूरी कराई. इस दौरान राणापुर और रामा की एक-एक पंचायत में लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आरक्षण प्रक्रिया जनप्रतिनिधियों के सामने पूरी की गई.
थांदला विधानसभा क्षेत्र की जनपद पंचायत मेघनगर में 61 ग्राम पंचायतों में ये प्रक्रिया पूरी कराई गई, जहां 30 ग्राम पंचायतों में महिला और 30 पर पुरुष उम्मीदवार चुनाव में भागीदारी करेंगे, एक पंचायत के लिए लॉटरी डाली गई, पेटलावद विधानसभा क्षेत्र की पेटलावद जनपद पंचायत में 77 ग्राम पंचायतों में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया एसडीएम एमएल मालवीय ने पूरी कराई.