मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ के 700 गांवों से जल संकट दूर करने वाले 'गांधी' से ईटीवी भारत की खास बातचीत - Jhabua free from water crisis

पद्यश्री से सम्मानित महेश शर्मा ने शिवगंगा संस्था के माध्यम से झाबुआ और अलीराजपुर जिले की तस्वीर ही बदल दी. उन्होंने आदिवासियों की पुरानी परंपरा हलमा के जरिए जल संरक्षण अभियान चलाया. ईटीवी भारत से उन्होंने खास बातचीत की है. पढ़िए पूरी खबर...

Mahesh Sharma honored with Padma Shri
पद्यश्री से सम्मानित महेश शर्मा

By

Published : Jul 24, 2020, 3:39 PM IST

झाबुआ। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ और अलीराजपुर जिले में जल संकट को दूर करने और ग्रामीणों की मदद से बारिश के पानी को संरक्षित कर जिले के 700 गांवों की तस्वीर बदलने वाले महेश शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

महेश शर्मा की ईटीवी भारत से खास बातचीत

विशेष : इस 'गांधी' ने झाबुआ के 700 गांवों का दूर किया जल संकट

पद्यश्री से सम्मानित महेश शर्मा ने शिवगंगा संस्था के जरिए ग्रामीणों की मदद से बारिश के पानी को संरक्षित कर झाबुआ जिले के सभी 700 गांवों की तस्वीर बदल दी. लोग इन्हें यहां का 'गांधी' भी कहते हैं. महेश शर्मा की वजह से झाबुआ और अलीराजपुर जिले के करीब 700 गांवों तक पानी पहुंचा है. इस पानी का इस्तेमाल सिंचाई में भी हो रहा है. ईटीवी भारत से उन्होंने खास बातचीत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details