झाबुआ।कोरोना और भुगतान में हो रही देरी की वजह से किसानों ने गेहूं उपार्जन केंद्र से दूरी बना रखी है. खरीदी केन्द्रों पर किसानों के नहीं पहुंचने से सरकार ने खरीदी के लिए 10 दिनों की समय सीमा और बढ़ा दी. ताकि जो किसान अभी तक अपना गेहूं इन केन्द्रों तक नहीं ला पाए हैं, वह भी सरकारी समर्थन मूल्य का लाभ ले सकें. लेकिन अभी तक जिले के 50 प्रतिशत किसान ही अपनी उपज लेकर गेहूं खरीदी केंद्र पहुंचे हैं.
जिले के आधे किसान ही पहुंचे खरीदी केंद्र
झाबुआ जिले में इस साल कुल 11 हजार 983 किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय के लिए पंजीयन कराया था. मगर अभी तक सिर्फ 50 फीसदी किसान ही उपार्जन केन्द्रों पर अपनी उपज लेकर पहुंचे हैं. ऐसे में इस साल खरीदी का लक्ष्य पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा. जिला प्रशासन ने जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 23 केन्द्र बनाए हैं. जहां 34 दिनों में 5 हजार 535 किसानों से 30 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीदी हुई है. वहीं 5 हजार 535 किसानों में से 3 हजार 712 किसानों को ही उनकी उपज का पैसा बैंक खातों के माध्यम से भुगतान हुआ है. अभी भी डेढ़ हजार से ज्यादा किसानों को अपनी उपज का पैसा नहीं मिला है. ऐसे में किसान अपनी उपज को बाहर बाजार में बेच रहे हैं. हालांकि बाजार में किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिल रहा है. इधर, सरकार ने 10 दिनों की समय सीमा बढ़ाकर किसानों को एक बार फिर लाभ उठाने का मौका दिया है. पहले 5 मई तक ही गेहूं खरीदी होनी थी, लेकिन अब 15 मई आखिरी तारीख तय की गई है.
आंकडों से जाने क्या है स्थिति ?