मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मकान की दीवार गिरी, एक व्यक्ति की दबकर मौत, दूसरा घायल - जिला अस्पताल

झाबुआ में कच्चे मकान की दीवार को तोड़ते समय वो गिर गई और इसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

मकान की दीवार गिरी, दबने से एक की मौत

By

Published : Nov 6, 2019, 3:32 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 11:29 PM IST

झाबुआ। शहर में एक कच्चे मकान की दीवार को तोड़ते समय हादसा हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.

सिद्धेश्वर कॉलोनी में पुराने मकान को तोड़ने का काम मजूदरों से करवाया जा रहा था. पुराने कच्चे मकान की दीवार तोड़ते समय वहां काम कर रहे मजदूरों पर वो गिर गई. जिसमें खुम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. और ओम सिंह को तुरंत ही पास के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना में बाबू धूलिया को भी चोटें आई हैं,

जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन बड़ी संख्या में अस्पताल में जमा हो गए.

Last Updated : Nov 6, 2019, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details