इस जिले में नहीं खुली एक भी शराब की दुकान, व्यापारियों ने सरकार से की ये मांग - झाबुआ न्यूज
देशभर में लॉकडाउन के बीच 5 मई को राज्य सरकार से आदेश मिलने के बाद भी झाबुआ जिले में एक भी लाइसेंसी देशी-विदेशी शराब की दुकान नहीं खुल पाई. जिले के शराब ठेकेदार लाइसेंस फीस में राहत के साथ दुकान समय में बढ़ोत्तरी और सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था में बदलाव करने की मांग कर रहे हैं.
झाबुआ। देशभर में लॉकडाउन के बीच 5 मई को राज्य सरकार से आदेश मिलने के बाद भी झाबुआ जिले में एक भी लाइसेंसी देशी-विदेशी शराब की दुकान नहीं खुल पाई. जिले में कुल 23 लाइसेंसी शराब दुकान है, जिनसे सरकार को इस वित्तीय वर्ष में 195 करोड़ का राजस्व मिलना है. कोरोना वायरस के चलते पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 मई तक प्रदेश में शराब दुकानों को बन्द रखने के निर्देश दिए थे, प्रदेश में वित्तीय जरूरतों के चलते 4 मई को वाणिज्य विभाग ने प्रदेश की सभी लाइसेंसी शराब और भांग दुकानों को 5 मई से शुरू करने के आदेश आबकारी आयुक्त को दिए थे.