झाबुआ। आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिले में रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. झाबुआ जिले के हर इलाके में कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसार लिए हैं. जिसके चलते अब तक 171 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं.
10 लाख से अधिक आबादी वाले झाबुआ जिले में अभी तक महज चार हजार लोगों के ही करना जांच हुई है, जिसमें से 171 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमित मरीजों में से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि जिन लोगों की मौत हुई. उन्हें दूसरी बीमार भी थी. जिले में बीते 2 दिनों में 25 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.