मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ में हर दिन मिल रहे कोरोना के नए मामले, अब तक 171 संक्रमित - Jhabua Corona News

झाबुआ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के आकड़े बढ़ते नजर जा रहे हैं, जिले में संक्रमण के कुल मामले 171 पर पहुंच चुके हैं वहीं प्रशासन भी लगातार लोगों से नियम और गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील कर रही है. वहीं जिले में पिछले दो दिनों में 25 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं.

jhabua
jhabua

By

Published : Aug 5, 2020, 11:15 AM IST

झाबुआ। आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिले में रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. झाबुआ जिले के हर इलाके में कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसार लिए हैं. जिसके चलते अब तक 171 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं.

10 लाख से अधिक आबादी वाले झाबुआ जिले में अभी तक महज चार हजार लोगों के ही करना जांच हुई है, जिसमें से 171 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमित मरीजों में से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि जिन लोगों की मौत हुई. उन्हें दूसरी बीमार भी थी. जिले में बीते 2 दिनों में 25 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

झाबुआ के बाढ़कुआ में स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में 60 संक्रमित मरीजों को रखा गया है. जबकि जिले से एक दर्जन मरीजों को रेफर कर उनका उपचार करवाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए जिले की अलग-अलग स्थानीय निकायों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

प्रशासन की ओर से संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता को लेकर अपील की भी की जा रही है, ताकि संभावित संक्रमित मरीजों की संख्या को कम किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details