झाबुआ। कभी-कभी एक छोटी सी लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती है. मेघनगर में FCI के वेयर हाउस के सामने ऐसी ही एक घटना सामने आई. दरअसल एक ट्रक स्टार्ट नहीं हो रहा था, दूसरे ट्रक के ड्राइवर ने मदद करने के लिए लकड़ी का डट्टा ( दो ट्रक के बीच लकड़ी का गुटका) लगाकर ट्रक स्टार्ट करने का जुगाड़ लगाया. ट्रक स्टार्ट तो हो गया लेकिन पहले ट्रक का ड्राइवर ट्रक के बीच से निकल पाया और दूसरे ट्रक ड्राइवर ने ट्रक आगे बढ़ा दिया, जिससे हादसा हो गया.
एक की लापरवाही, दूसरे की जान पर भारी - मेघनगर में FCI के वेयर हाउस के साम
झाबुआ में लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक ट्रक ड्राइवर की लापरवाही की वजह से दूसरे ड्राइवर की मौत हो गई.
![एक की लापरवाही, दूसरे की जान पर भारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4907049-thumbnail-3x2-img.jpg)
ट्रक के ड्राइवर की लापरवाही कारण दूसरे ड्राइवर की मौत
ट्रक के ड्राइवर की लापरवाही कारण दूसरे ड्राइवर की मौत
घटना की जानकारी ट्रक कंपनी को दी गई, जिसके बाद घायल ड्राइवर को तुरंत मेघनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान चालक कांजी राठौर की मौत हो गई. स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे परिजनों ने आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है.
मामले में लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है, फिलहाल आरोपी चालक फरार है. इधर मृतक चालक के परिजन सरकारी अस्पताल में पीएम होने करने का इंतजार कर रहे हैं.
Last Updated : Oct 30, 2019, 3:47 PM IST