झाबुआ। जिले में गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर प्रबल सिपाहा और एसपी विनीत जैन से मिलकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. मुस्लिम समुदाय के सदस्यों का कहना है कि एक निजी न्यूज चैनल उनकी धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहा है.
धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - governor lalji tondon
झाबुआ जिले में गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने कलेक्टर-एसपी को राज्यपाल लालजी टंडन के नाम ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि अजमेर स्थित गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर आयोजित निजी चैनल के डिबेट कार्यक्रम में एंकर ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, जिसके चलते संबंधित न्यूज चैनल और एंकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
मुस्लिम समुदाय के लोग लगातार प्रशासन को ज्ञापन दे रहे हैं, जिसमें संबंधित एंकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. इन लोगों का कहना है कि इस तरह की खबरों से देश का माहौल खराब होता है.