झाबुआ। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की लापरवाही से झाबुआ जिले की 15 स्कूलों के 3 हजार से अधिक बच्चे शुक्रवार को त्रैमासिक परीक्षा देने से वंचित रह गए. बोर्ड ने इन 15 स्कूल में समय पर प्रश्न पत्र ही नही भेजे. अब पूरे प्रदेश में परीक्षा खत्म हो जाने के बाद प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी. दरअसल शुक्रवार से पूरे प्रदेश में एक साथ 9वीं से 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षा प्रारंभ हुई है. इसके लिए मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल ने प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए हैं. गुरुवार शाम को मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के संचालक द्वारा ली गई वीडियो कांफ्रेंस में जिला शिक्षा अधिकारी ओपी बनडे ने यह मुद्दा उठाया. जिसके बाद 15 स्कूलों में शुक्रवार को आयोजित त्रैमासिक परीक्षा निरस्त करने के आदेश निकाले गए. इस आदेश में स्पष्ट किया गया कि अन्य प्रश्न पत्र यथावत ही रहेंगे. (mp open board exam)
इन विषय की होना थी परीक्षा:9वीं और 10वीं में अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र होना था. वहीं 11वीं और 12वीं के विधार्थियों का भौतिक शास्त्र, व्यवसायिक अध्ययन, इतिहास और कृषि विषय का प्रश्न पत्र था. शुक्रवार को परीक्षा देने से वंचित रहने वालों में 9वीं के 890 विद्यार्थी, 10वीं के 810, 11वीं के 610 और 12वीं के 840 विद्यार्थी शामिल हैं. 15 संस्थाओं के विद्यार्थियों को बाद में एक प्रश्न पत्र देना होगा. इसके लिए अलग सेट आएगा.