मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Lokayukt Raid : जबलपुर जिला अस्पताल में क्लर्क 8 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, झाबुआ में लोकायुक्त ने पटवारी को दबोचा - जबलपुर जिला अस्पताल

जबलपुर स्थित जिला अस्पताल विक्टोरिया में बुधवार को लोकायुक्त टीम ने एकाउंट विभाग में पदस्थ क्लर्क नीरज मिश्रा उर्फ बबलू को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रेप कर लिया. क्लर्क नीरज मिश्रा द्वारा जीपीएफ की राशि निकालने के एवज में 10 हजार की मांग की जा रही थी. उधर, झाबुआ में नाम में संशोधन की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले पटवारी विजय वसुनिया को बुधवार दोपहर को लोकायुक्त इंदौर की टीम ने रंगे हाथों धरदबोचा. (MP Loayukt raid) (Jabalpur district hospital) (Clerk caught bribe) (Patwari arrested in Jhabua)

MP Loayukt raid
जबलपुर जिला अस्पताल में क्लर्क 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

By

Published : Oct 12, 2022, 6:01 PM IST

जबलपुर/ झाबुआ।जबलपुर में लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि विनोद अकोटर ने जीपीएफ राशि निकालने के लिए जिला अस्पताल विक्टोरिया के एकाउंट विभाग में आवेदन दिया था. इस पर लेखा विभाग में पदस्थ नीरज मिश्रा उर्फ बबलू ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.

रिश्वत लेते ही लोकायुक्त ने छापा मारा :क्लर्क नीरज मिश्रा द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने पर विनोद अकोटर ने लोकायुक्त पुलिस में मामले की शिकायत की. विनोद अकोटर द्वारा विक्टोरिया अस्पताल एकाउंट विभाग पहुंचा और क्लर्क नीरज मिश्रा को 8 हजार रुपए की रिश्वत दी, तभी लोकायुक्त टीम के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।.

शहडोल में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, ASI को 9 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

झाबुआ में रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा :झाबुआ में नाम में संशोधन की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले पटवारी विजय वसुनिया को बुधवार दोपहर को लोकायुक्त इंदौर की टीम ने रंगे हाथों धरदबोचा. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता चंद्रशेखर पिता दिनेश राठौर के अनुसार उसके चाचा महेश राठौर की जमीन में नाम सुधार करवाना था. जिसके लिए पहले वह नायब तहसीलदार और फिर तहसीलदार से मिला. उनके द्वारा कहा गया कि वे नाम सुधार के लिए पटवारी से मिलें. इसके लिए चंद्रशेखर जब पटवारी विजय वसुनिया से मिलने पहुंचा तो उसने नाम में सुधार के लिए ₹10000 की रिश्वत मांगी थी. (MP Loayukt raid) (Jabalpur district hospital) (Clerk caught bribe) (Patwari arrested in Jhabua)

ABOUT THE AUTHOR

...view details