झाबुआ।शिवगंगा संगठन द्वारा आयोजित हलमा कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ आ रहे हैं. उनकी सुविधा के लिए प्रशासन ने हाथीपावा की पहाड़ी पर हेलीपेड तैयार किया है. इसके लिए यहां लगे झूले-चकरी और शेड को ही उखाड़ दिया. हालांकि खुलकर तो कोई कुछ नहीं बोल रहा है, लेकिन हर कोई इस बात से दुखी जरूर है. हाथीपावा मॉर्निंग क्लब ने जरूर ये मांग उठाई है कि प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद पुनः सारे इंतजाम नए सिरे से करें. कलेक्टर ने भी कहा है कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है और बाद में सारे चीजे यथावत स्थापित कर दी जाएंगी.
शहर का एकमात्र पर्यटन स्थल :गौरतलब है कि हाथीपावा शहर का एक मात्र पर्यटन स्थल है. यहां बड़ी संख्या में लोग प्रकृति के बीच परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. पहाड़ी पर सूर्यास्त दर्शन वाले हिस्से में जन सहयोग से झूले चकरी लगाए गए थे. इसके अलावा एक शेड का भी निर्माण किया गया था, जहां धूप और बारिश से बचते हुए पिकनिक मना सकें. चूंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हलमा कार्यक्रम में सहभागिता करने झाबुआ आ रहे हैं तो सुविधा के लिए प्रशासन ने न केवल वहां हेलीपेड बना दिए, बल्कि झूले-चकरी भी उखाड़ दिए. इन्हें दोबारा स्थापित करना संभव नहीं होगा. क्योंकि हटाने के चक्कर में झूले-चकरी में टूट फूट हो गई है. ऐसे में अब नए झूले चकरी लगाने होंगे. जो शेड लगा था उसे भी इस तरह से काटा गया कि यहां भी नए सिरे से पूरा निर्माण करना होगा.