झाबुआ।पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव को गुरुवार दोपहर में सर्किट हाउस से पहले कलेक्टोरेट में बैठक लेने जाना था और फिर पिटोल में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में शामिल होना था. ऐसे में अधिकारियों ने उनके लिए इनोवा कार (एमपी 09 सी डब्ल्यू 2220 ) बुलाई. इस कार पर मंत्री की सारी फूलमालाएं लाद दी गईं और आगे तिरंगा भी लगा दिया. इस बीच भाजपा नेताओं के साथ ही मंत्री के स्टाफ की नजर पड़ी कि कार पर आगे जीसस लिखा है और अंदर धर्म विशेष के प्रतीक चिह्न भी हैं.
प्रशासन की सांसें फूली :कार में ये चिह्न देखकर प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया. तत्काल मंत्री भार्गव के लिए दूसरे वाहन का इंतजाम किया गया और तिरंगा हटाकर इस वाहन पर लगाया. मंत्री भार्गव के दौरे के दौरान जिस तरह से ईसाई धर्म के प्रतीक लगे थे, वह सर्किट हाुस पर चर्चा का विषय बन गया. हालांकि कोई भी इस मुद्दे पर खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है.