मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Jhabua पहले रोज 50 कॉल करने के बाद भी नहीं आते थे, अब 4 दिन में 50 लोगों ने लगवाई वैक्सीन - अब 4 दिन में 50 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

चीन सहित कुछ देशों में फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है. इसे देखते हुए लोग सतर्क होने लगे हैं. आदिवासी अंचल झाबुआ में भी लोग चिंता में हैं. कुछ समय पहले तक रोजाना 50 कॉल करने के बावजूद लोग सेकंड डोज और प्रिकॉशन डोज लगवाने नहीं आ रहे थे. अब हालत यह है कि 4 दिन में ही 50 लोगों को कोवैक्सीन का डोज लगाया गया है. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा ने बताया तीनों वैक्सीन के 1-1 हजार डोज की डिमांड भेजी गई है. जैसे ही ये वैक्सीन उपलब्ध होंगी तो टीकाकरण की रफ्तार को तेज किया जाएगा.

MP Jhabua People coming for vaccinated
MP Jhabua 4 दिन में 50 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

By

Published : Dec 27, 2022, 5:47 PM IST

झाबुआ।झाबुआ जिले में कोरोना वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगवाने के लिए लोगों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया था. इसके चलते निर्धारित लक्ष्य से अधिक अधिक काम हुआ. किशोरों और बच्चों के टीकाकरण की स्थिति भी संतोषजनक रही. इस बीच संक्रमण की रफ्तार कम होते-होते थम सी गई तो लोगों ने टीकाकरण से दूरी बना ली. इसका असर प्रिकॉशन डोज के लक्ष्य पर पड़ा. जिले में 6 लाख 23 हजार 259 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाना था. इसके विरुद्ध अब तक 2 लाख 54 हजार 573 ने ही टीका लगवाया. यह निर्धारित लक्ष्य का 40.8% है.

लोगों की सूचना दी जाएगी :अब जैसे ही चीन में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 से लाखों लोगों के संक्रमित होने की खबर सामने आई वैसे ही झाबुआ में सेकंड डोज और प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए लोग टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने लगे. अब परेशानी ये है कि स्वास्थ्य विभाग के पास केवल कोवैक्सीन के डोज ही उपलब्ध हैं. कोवीशील्ड और कार्बोवैक्स नहीं है. ऐसे में जिन्हें पहला या दूसरा डोज कोविशील्ड या कार्बोवैक्स का लगा है, उनका टीकाकरण केंद्र पर नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किया जा रहा है. जब वैक्सीन की उपलब्धता होगी, तब उन्हें सूचना दी जाएगी.

Indore Corona Alert पिछली लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित रहे इंदौर में 83% लोगों ने नहीं लिया बूस्टर डोज, कोविशील्ड का स्टॉक खत्म

6 महीने बाद लगवा सकते हैं प्रिकॉशन डोज :जिन लोगों को सेकंड डोज लगे 6 माह या इससे अधिक समय हो चुका है, वे सब प्रिकॉशन डोज लगवाने की पात्रता रखते हैं. वे अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बताना होगा. टीकाकरण केंद्र पर ड्यूटी कर रही साधना बघेल ने बताया जिन लोगों को सेकंड डोज या प्रिकॉशन डोज लगना है, उनमें से हर रोज हम 50 लोगोंको कॉल कर रहे थे. वे लोग कोरोना संक्रमण को खत्म मानकर वैक्सीन लगवाने नहीं आ रहे थे. अब जब चीन में संक्रमण फैलने की खबर आई तो अपने आप ही केंद्र पर लोग आने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details