झाबुआ। झाबुआ में नगर पालिका चुनाव की आचार संहिता लगी है. इसके बावजूद रक्तदान शिविर में भारतीय जनता युवा मोर्चा का बैनर लगा दिया गया. इस बैनर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार का फोटो लगा था. जबकि आचार संहिता में इस तरह के राजनीतिक बैनर पोस्टर नहीं लगाए जा सकते.
कांग्रेस ने हमलावर तेवर दिखाए : इस मामले पर कांग्रेस हमलवार हो गई है. झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता और कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका ने आरोप लगाया कि जिले में आचार सहिता का खुले रूप से उल्लघंन हो रहा है. जिला प्रशासन मौन है. इससे जाहिर होता है प्रशासन की इसमें स्वीकृति है. कांग्रेस नेताओं ने कहा जिला प्रशासन भाजपा के दबाव में कार्य कर रहा है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के नाम पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर भाजपा राजनीति कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि जहां पर नगर निकाय के निर्वाचन है, वहां पर इस तरह के कार्यक्रम पर रोक लगानी चाहिए.