मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Jhabua लोकायुक्त ने चौकी प्रभारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, ग्रामीण से की थी 50 हजार की डिमांड - ग्रामीण से की थी 50 हजार की डिमांड

मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर लोकायुक्त लगातार कार्रवाई कर रहा है. लेकिन इसके बाद भी लोग रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे. झाबुआ जिले के एक चौकी प्रभारी को लोकायुक्त इंदौर ने 20 हजार की रिश्वत लेते (Lokayukta caught chauki incharge) गिरफ्तार कर लिया. चौकी प्रभारी अंतर वेलिया चौकी में बीते दो साल से तैनात थे.

Lokayukta caught chauki incharge
चौकी प्रभारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

By

Published : Nov 29, 2022, 1:55 PM IST

झाबुआ। जिले के अंतर वेलिया चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ये कार्रवाई इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने की. चौकी प्रभारी ने एक ग्रामीण को एनडीपीएस एक्ट में सह अभियुक्त नहीं बनाए जाने की एवज में 50 हजार रुपये मांगे थे.

Sagar Lokayukta Raid 25 हजार की रिश्वत लेते धरे गए नगर पालिका के उपयंत्री, जाने क्या था मामला

सह अभियुक्त नहीं बनाने के बदले मांगी रिश्वत :चौकी प्रभारी ने ग्राम खुटाया के ग्रामीण रमेश मुनिया से गांजे के पौधे की जब्ती में एनडीपीएस एक्ट में सह अभियुक्त ना बनाने की मांग की एवज में 50 हजार की रिश्वत मांगी थी. रमेश मुनिया ने इंदौर लोकायुक्त पुलिस से इसकी शिकायत की. मंगलवार सुबह लोकायुक्त पुलिस ने अंतरवेलिया पहुंचकर एएसआई राजेंद्र शर्मा को रंगे हाथ किया गिरफ्तार कर लिया. अंतर वेलिया चौकी में करीब दो साल से राजेंद्र शर्मा तैनात थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details