झाबुआ। इन दिनों अंचल में भगोरिया पर्व का उत्साह चरम पर है. यहां राणापुर, मेघनगर और खवासा में आयोजित भगोरिया पर्व में भारी भीड़ उमड़ी. वहीं सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. भूरिया ने भगोरिया में शामिल ग्रामीणों को होली की भी शुभकामनाएं दीं.
भगोरिया पर्व पर उमड़ी भीड़, सांसद कांतिलाल भूरिया ने ग्रामीणों को दी शुभकामनाएं
इन दिनों अंचल में भगोरिया पर्व का उत्साह चरम पर है. यहां राणापुर, मेघनगर और खवासा में आयोजित भगोरिया पर्व में भारी भीड़ उमड़ी
राणापुर में झाबुआ से बीजेपी विधायक गुमान सिंह डामोर और थांदला से कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया ने भी भगोरिया हाट में आए ग्रामीणों का अभिवादन किया. इस पर्व के मौके पर मेला लगाया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में झूले चकरी, खाने-पीने की दुकानें, बच्चों के खिलौने और महिलाओं के श्रृंगार की सामग्रियों की दुकानों लगाई गई हैं.
पारंपरिक लोक पर्व होने के चलते ग्रामीण अपने साथ ढोल-मांदल लेकर मेले में पहुंचे और जमकर नृत्य किया. बता दें कि 16 मार्च से शुरू हुए भगोरिया पर्व का समापन होली के 1 दिन पहले 20 मार्च को होगा. जनजाति जिलों में यह पर्व बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है. आदिवासी समुदाय के ग्रामीण बड़ी संख्या में रोजगार की तलाश में अन्य प्रांतों और देश के विभिन्न भागों में जाते हैं, लेकिन होली और भगोरिया मनाने के लिए अपने मूल ग्राम वापस लौटते हैं. जिसके चलते जिले का बाजार गुलजार रहता है.