झाबुआ। रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर मंगलवार को गुजरात के मोरबी में 10 अगस्त को हुए हादसे के पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. बारिश के बावजूद सांसद पगडंडी के रास्ते पैदल परिजन से मिलने उनके घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घटना में घायल एक बालक के इलाज के लिए पीड़ित को हरसंभव मदद देने का आश्वासन भी दिया.
गुजरात हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों से मिले सांसद, दी आर्थिक मदद - झाबुआ के 8 श्रमिकों की मौत
रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर गुजरात के मोरबी में 10 अगस्त को हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने झाबुआ पहुंचे.
गौरतलब है कि 10 अगस्त को गुजरात के मोरबी में झाबुआ जिले के 8 श्रमिकों की मौत हो गई थी, और कई लोग घायल हो गए थे. झाबुआ विकासखंड के नया गांव में रहने वाले सेनु खराड़ी की पत्नी और उसके तीन बच्चों की मौत इस घटना में हो गई थी. मंगलवार को सांसद में सेलू के परिवार से मिलकर दुख की घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
रतलाम झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर ने पीड़ित परिवार को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से सहायता राशि दिलाए जाने का आश्वासन के साथ ही 25 हजार की सहायता राशि पीड़ित सेलू और उसके परिजनों को दी.