झाबुआ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अति महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना एक बार फिर से प्रदेश में शुरू हो गई है. शुक्रवार को प्रदेश के 100 स्थानों पर इस योजना की शुरुआत की गई. झाबुआ में अंत्योदय दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ सांसद गुमान सिंह डामोर और कलेक्टर रोहित सिंह ने किया.
10 रुपये में मिलेगा गरीबों को भोजन
गरीबों और मध्यम वर्ग के ग्रामीण मजदूरों के साथ-साथ शहर आने वाले गरीबों ओर कामगारों को 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की यह योजना है. कांग्रेस की सरकार आने के बाद कमलनाथ ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. लंबे अरसे के बाद झाबुआ में एक बार फिर से दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना शुरू हुई है.