मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद ने किया दीनदयाल अंत्योदय रसोई का शुभारंभ - Deendayal Antyodaya Rasoi

झाबुआ में दीनदयाल अंत्योदय रसोई का शुभारंभ सांसद गुमान सिंह डामोर ने फीता काटकर किया. डामोर ने कहा कि इस योजना से सबसे ज्यादा लाभ गरीबों को मिलेगा, उन्होंने कहा कि अन्य से बड़ा दान दूसरा नहीं हो सकता.

MP Guman Singh Damore
सांसद गुमान सिंह डामोर

By

Published : Feb 27, 2021, 2:40 AM IST

झाबुआ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अति महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना एक बार फिर से प्रदेश में शुरू हो गई है. शुक्रवार को प्रदेश के 100 स्थानों पर इस योजना की शुरुआत की गई. झाबुआ में अंत्योदय दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ सांसद गुमान सिंह डामोर और कलेक्टर रोहित सिंह ने किया.

10 रुपये में मिलेगा गरीबों को भोजन

गरीबों और मध्यम वर्ग के ग्रामीण मजदूरों के साथ-साथ शहर आने वाले गरीबों ओर कामगारों को 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की यह योजना है. कांग्रेस की सरकार आने के बाद कमलनाथ ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. लंबे अरसे के बाद झाबुआ में एक बार फिर से दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना शुरू हुई है.

सांसद किया भोजन

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का शुभारंभ करने पहुंचे रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर ने रसोई केंद्र पर भोजन करने पहुंचे लाभार्थियों को भोजन परोसा. केंद्र पर नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडियार के साथ केंद्र भोजन की गुणवत्ता भी परखी.

डामोर ने कहा कि इस योजना से सबसे ज्यादा लाभ गरीबों को मिलेगा, उन्होंने कहा कि अन्य से बड़ा दान दूसरा नहीं हो सकता. इस दौरान उनके साथ कई भाजपा नेता और नगर पालिका के अधिकारी भी मौजूद रहे. सांसद गुमान सिंह डामोर ने नगरपालिका को इस योजना के संचालन के लिए बधाई देते हुए कहा कि वे इसके सफल संचालन के लिए पूरी मदद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details