झाबुआ। शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही झाबुआ में खुशी की लहर दौड़ गई है. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ने वाले विनोद बबेरिया का प्रदेश की मेरिट लिस्ट में छठवीं रैंक आने पर शिक्षकों ने विनोद की इस उपलब्धि पर जमकर जश्न मनाया. होनहार छात्र को शुभकामनाएं देने खुद सांसद गुमान सिंह डामोर भी स्कूल पहुंचे और उन्होंने विनोद को मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी.
किसान के बेटे ने दसवीं में किया टॉप, सांसद डामोर ने दी बधाई - MP Guman Singh Damore
किसान के बेटे विनोद बबेरिया ने दसवीं में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में छठवां स्थान हासिल कर पूरे झाबुआ का नाम रोशन कर दिया है.उन्होंने 400 में से 397 नंबर प्राप्त किए हैं.
टॉपर विनोद बबेरिया
किसान परिवार से आने वाले विनोद बबेरिया ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया है. छात्र विनोद बवेरिया ने बताया कि वे कक्षा दसवीं की परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित रूप से 5 घंटे पढ़ाई करते थे. वे अपनी परफॉर्मेंस से खुश हैं. आगे चलकर वे डॉक्टर बनना चाहते हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में उन्होंने 400 में से 397 नंबर हासिल किए हैं.