झाबुआ। बीते दिनों झाबुआ में जिला कांग्रेस सम्मेलन में जोबट विधायक कलावती भूरिया ने भाजपा के जिला अध्यक्ष और क्षेत्रीय रतलाम सांसद पर अशोभनीय टिप्पणी की थी. जोबट विधायक कलावती भूरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभा में कहा था कि यदि उनके नेता कांतिलाल भूरिया उन्हें आदेश दे तो वह सांसद और भाजपा के चेहरे पर भारत का नक्शा बना सकती है. विधायक के इस बयान के बाद झाबुआ पहुंचे रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर ने कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला बोला है.
सांसद गुमान सिंह डामोर का पलटवार, बोले- कांग्रेसियों में नहीं है संस्कार - झाबुआ में जिला कांग्रेस सम्मेलन
झाबुआ में कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया और सांसद गुमान सिंह डामोर के बीच उपचुनाव के बाद भी जुबानी हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जहां जोबट विधायक कलावती भूरिया के सांसद और भाजपा के चेहरे पर भारत का नक्शा बनाने के बयान पर रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर ने पलटवार किया है.
कांग्रेसियों में नहीं है संस्कार
रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर ने कांग्रेस कलावती कलावती भूरिया के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत माता भाजपा कार्यकर्ताओं की आराध्य देवी हैं. उन्होंने कहा कि हमारे रक्त के कण-कण में भारत माता बसती हैं. कलावती भूरिया को भारत माता का नक्शा बनाने से पहले उनकी इटली की देवी (सोनिया गांधी) से इसकी अनुमति लेना होगी. कांग्रेसियों को भारत माता की जय और वंदे मातरम बोलने से पहले भारत माता की जय बोलना पड़ता है. डामोर ने कहा कि वे भारत माता के लिए अपने शीश कटा सकते हैं. जबकि कांग्रेसियों को भारत माता की जय बोलने में भी शर्म आती है. उन्होंने कहा कि अशोभनीय भाषा बोलने वाले कांग्रेसियों में न शिक्षा है न संस्कार है और ना ही समझ है. इसी के चलते वे इस तरह की बाते करते हैं. जिन लोगों को भारत मां की अहमियत नहीं मालूम उन लोगों से बात करना बेकार है.